रोहित, विंध्या व दीपका ने गोल्ड, सिल्वर व कास्यं पदक पर किया कब्जा

एसएसबी की 19वीं वाहिनी में पदस्थापित आरक्षी रोहित सेंधव, विन्ध्या संकथ और दीपिका क्षेस्स ने ऑल इंडिया पुलिस गेम्स (रोइंग) में अपने शानदार प्रदर्शन से गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक प्राप्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 8:06 PM

ठाकुरगंज.एसएसबी की 19वीं वाहिनी में पदस्थापित आरक्षी रोहित सेंधव, विन्ध्या संकथ और दीपिका क्षेस्स ने ऑल इंडिया पुलिस गेम्स (रोइंग) में अपने शानदार प्रदर्शन से गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक प्राप्त कर वाहिनी के साथ- साथ पूरे बल का नाम रोशन किया है. वाहिनी के कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा के द्वारा पदक प्राप्त करने वाले जवानों को उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बताते चले 19वीं वाहिनी में पदस्थापित जवानों के द्वारा ऑल इंडिया पुलिस गेम्स (रोइंग) में पदक जितने पर रविवार को उन्हें सम्मान किया गया.

बता दें कि रोहित सेंधव मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जिन्होंने रोइंग खेल प्रतियोगिता में इंटरनेशनल स्तर पर सिल्वर मेडल, सीनियर नेशनल रोइंग खेल प्रतियोगिता पुणे में गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक प्राप्त किया है और इसी क्रम में 03 से 06 मार्च तक चले ऑल इंडिया पुलिस गेम्स (रोइंग) प्रतियोगिता में उन्होंने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. विन्ध्या संकथ मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं, जिन्होंने रोइंग खेल प्रतियोगिता के सीनियर नेशनल में गोल्ड और इसी क्रम में 03 से 06 मार्च तक चले ऑल इंडिया पुलिस गेम्स (रोइंग) प्रतियोगिता में उन्होंने गोल्ड और सिल्वर मेडल प्राप्त किया है.वह रेगाटा ओलंपिक में भी हिस्सा ले चुकी हैं . वहीं दीपिका क्षेस्स मूल रूप से उड़ीसा की रहने वाली हैं, जिन्होंने रोइंग खेल प्रतियोगिता के सीनियर नेशनल में गोल्ड एवं इसी क्रम में 03 से 06 मार्च तक चले ऑल इंडिया पुलिस गेम्स (रोइंग) प्रतियोगिता में उन्होंने दो कांस्य पदक प्राप्त की हैं.

Next Article

Exit mobile version