15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौआखाली में एसएसबी ने ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को पकड़ा, थाने में प्राथमिकी दर्ज

एसएसबी की 19 वीं वाहिनी के सुखानी जी समवाय की एक टीम ने गुरुवार को पौआखाली में 224 ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को पकड़ने में सफलता पायी है.

पौआखाली. एसएसबी की 19 वीं वाहिनी के सुखानी जी समवाय की एक टीम ने गुरुवार को पौआखाली में 224 ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को पकड़ने में सफलता पायी है. दोनों तस्करों को पबना पुल के पास दबोचा गया है जो पश्चिम बंगाल केउत्तर दिनाजपुर जिले का निवासी हैं. देर शाम इस मामले में एसएसबी ने पौआखाली थाने में आवेदन देकर दोनों तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है. एसएसबी ने आरोपितों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए थाने में दिए आवेदन में मामले का जिक्र करते हुए लिखा है कि मैं उप निरीक्षक बुलबुल सिंघा पिता मनोरंजन सिंघा ग्राम राजारगांव थाना पथरकंदी जिला करीमगंज राज्य आसाम का निवासी हूं जो वर्तमान में 19 वीं वाहिनी के जी समवाय सुखानी में कार्यरत हूं. गुरुवार की दोपहर 3:30 बजे आसूचना विभाग से आसूचना मिली कि नशीले पदार्थ की खेप के साथ एक व्यक्ति किशनगंज से पौआखाली की ओर जा रहा है. इस सूचना के बाद मेरे नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार सहित अन्य जवानों की एक स्पेशल पेट्रोलिंग पार्टी तैयार कर आसूचना प्राप्त स्थान का निरीक्षण और सत्यापन करने पौआखाली में पवना पुल पहुंचा, जहां देखा कि दो युवक काले रंग के एफजेडएस यामाहा मोटरसाइकिल जिसका निबंधन संख्या बीआर 37 एक्स 2481 है किशनगंज से पौआखाली की दिशा में आ रहा है, किंतु एसएसबी की मौजूदगी को देखकर दोनों युवक घबड़ाकर भागने लगे जिसे वहीं दबोच लिया गया. जिसके बाद तलाशी के दौरान दोनों ही युवकों के पॉकेट से 111 ग्राम वजन का दो दो पैकेट नशीला पदार्थ बरामद किया गया. जांच में नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर निकला जिनका कुल वजन 224 ग्राम मापा गया है . जिसकी अनुमानित कीमत लाखों रुपए बताया जा रहा है. वहीं दोनों ही युवक मादक पदार्थ का तस्कर निकला, जिनके नाम जहीर उम्र 38 पिता रसुद्दीन ग्राम बनवारी पोस्ट गोहररा थाना ग्वालपोखर जिला उत्तर दिनाजपुर, आबिद हुसैन उम्र 37 पिता सफीरुद्दीन ग्राम मालीगांव पोस्ट गोहररा थाना ग्वालपोखर जिला उत्तर दिनाजपुर के निवासी है. इसके बाद हिरासत में लिए गए दोनों ही तस्करों सहित बरामद ब्राउन शुगर और जब्त मोटरसाइकिल को पौआखाली थाना लाकर पुलिस प्रशासन के हवाले कर दिया गया. लिखित आवेदन देकर एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया. वहीं अगले दिन शुक्रवार को मामले में थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने बताया कि 19 वीं वाहिनी के जी समवाय सुखानी में कार्यरत उप निरीक्षक बुलबुल सिंघा के आवेदन पर आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें