एसएसबी ने मनाया आयुर्वेदिक दिवस

एसएसबी की 19 वी बटालियन के द्वारा मंगलवार को आयुर्वेद दिवस मनाया गया. बताते चले मंगवार को धन्वंतरि जयंती के अवसर पर पूरे देश में आठवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 8:12 PM
an image

ठाकुरगंज.एसएसबी की 19 वी बटालियन के द्वारा मंगलवार को आयुर्वेद दिवस मनाया गया. बताते चले मंगवार को धन्वंतरि जयंती के अवसर पर पूरे देश में आठवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है. इस बार की थीम थीवैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार. इस दौरान 19 वीं वाहिनी के कमांडेंट स्वर्ण जीत शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस, धन्वंतरि जयंती के दिन मनाया जाता है, जो धनतेरस का दिन होता है. इस दिन का उद्देश्य आयुर्वेद का प्रचार करना और इसे वैश्विक पहचान दिलाना है. उन्होंने कहा आयुर्वेद एक प्राचीन चिकित्सा प्रणाली है और धन्वंतरि को आयुर्वेद के देवता के रूप में माना जाता है. बताते चले इस दिन अस्पतालों और आयुर्वेद विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों में धन्वंतरि की पूजा की जाती है और विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की जाती है. इस अवसर पर आयुर्वेद और इसके लाभों का प्रचार किया जाता है. मुफ्त स्वास्थ्य शिविर, संगोष्ठियां और प्रदर्शनी भी आयोजित की जाती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version