16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी के डीजी ने इंडो-नेपाल सीमा का लिया जायजा, जवानों को दिये आवश्यक निर्देश

एसएसबी के डीजी अमृत मोहन प्रसाद ने 12 वीं वाहिनी की एफ कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक का निरीक्षण किया. साथ ही चेक पोस्ट, सीमा स्तंभ, नो मैन लैंड, नाका पोइंट, ओ.पी. पोस्ट आदि का निरीक्षण किया.

दिघलबैंक. एसएसबी के डीजी अमृत मोहन प्रसाद ने 12 वीं वाहिनी की एफ कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक का निरीक्षण किया. साथ ही चेक पोस्ट, सीमा स्तंभ, नो मैन लैंड, नाका पोइंट, ओ.पी. पोस्ट आदि का निरीक्षण किया.साथ ही भारत नेपाल सीमा का निरीक्षण कर जवानों से मिलकर सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए. महानिरीक्षक को कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद सम्मान गार्ड का निरीक्षण करते हुए वाहिनी के क्वार्टर गार्ड, कैम्पस एरिया, मोटर परिवहन पार्क, जवान मेस और वाहिनी चिकित्सालय आदि का निरीक्षण किया.वहीं वाहिनी मुख्यालय परिसर में पौधरोपण कर जवानों को पर्यावरण सुरक्षा का सन्देश भी दिया. जबकि वाहिनी की सभी उपलब्धियों एवं गतिविधियों के आंकड़े और वाहिनी कार्यालय के सभी कामकाज को जांचा और परखा.जवानों को बताया की अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा व पूर्ण लग्न के साथ करते हुए पूर्ण सतर्कता के साथ सीमा क्षेत्र पर होने वाली सभी अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रखे और सीमा पार आने-जाने वाले दोनों देश के नागरिकों से नम्रता का व्यवहार रखे.जवानों को स्वस्थ्य एवं निरोग रहने के लिए प्रतिदिन व्यायाम एवं संतुलित आहार लेने के लिए बताया. इसके अलावा जवानों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करने के साथ इससे बचने के तरीके भी बताए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें