एसएसबी आईजी ने इंडो-नेपाल सीमा का लिया जायजा
एसएसबी सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी के आईजी सुधीर कुमार ने सोमवार के दिन प्रखंड के पलसा भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र का निरीक्षण किया.
दिघलबैंक(किशनगंज). एसएसबी सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी के आईजी सुधीर कुमार ने सोमवार के दिन प्रखंड के पलसा भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र का निरीक्षण किया. एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी मुख्यालय पलसा की सीमा चौकी पिलटोला में आईजी श्री कुमार ने रात्रि विश्राम किया. सुबह निरीक्षण के दौरान आईजी ने सीमा चौकी सहित सीमा क्षेत्र का जायजा लिया. वहीं जवानों की समस्याओं से भी अवगत हुए. इस दौरान उन्होंने सभी से वार्तालाप की. इस दौरान एसएसबी12वीं वाहिनी किशनगंज के कमांडेंट बरजीत सिंह, उप कमांडेंट सीमांत मुख्यालय सिल्लीगुड़ी घनश्याम मीना, कम्पनी कमांडर एफ कम्पनी पलसा इंस्पेक्टर रंजीत मोहनता एवं अन्य बलकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है