नाबालिग को बहला-फुसलाकर चोरी छिपे नेपाल ले जा रहे मानव तस्कर को एसएसबी जवानों ने धर दबोचा

भारत- नेपाल सीमा से सटे गलगलिया में एसएसबी 41 वीं वाहिनी भातगांव बीओपी के जवानों ने एक नाबालिग युवती के साथ एक मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 8:53 PM
an image

गलगिलया थाने में प्राथमिकी दर्ज गलगलिया. भारत-नेपाल सीमा के रास्ते बुधवार को मानव तस्करी के मामला सामने आया है. बुधवार की दोपहर भारत- नेपाल सीमा से सटे गलगलिया में एसएसबी 41 वीं वाहिनी भातगांव बीओपी के जवानों ने एक नाबालिग युवती के साथ एक मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ और छानबीन में कई तरह के खुलासे हुए हैं. एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर एक नाबालिग लड़की और एक तस्कर की गिरफ्तारी के बाद दोनों से बारी-बारी से पूछताछ की गई. भारत- नेपाल सीमा भातगांव बीओपी हेड क्वार्टर की बीआईटी की टीम भारत- नेपाल चेक पोस्ट पर अवागमन करने वाले की जांच कर रही थी तभी एक नाबालिग युवती के साथ एक लड़का भारत से नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. संदिग्ध अवस्था में दोनों को देखने पर नाबालिग युवती से टीम ने पूछताछ आरंभ की. पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसकी पत्नी है और नेपाल घूमने जा रहे हैं लेकिन जब जांच टीम ने सख्ती दिखाई तो आरोपी ने बताया कि नाबालिग लड़की किशनगंज की है एक दिन पूर्व किशनगंज से ठाकुरगंज आए थे इसके बाद अवैध रूप से संबंध बनाया था. नेपाल के होटल में काम दिलाने के नाम पर नेपाल सप्लाई करने के फिराक में था. जिसके बाद नाबालिग और आरोपित को गलगलिया थाने के हवाले कर दिया गया. सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं नाबालिग युवती को बाल संरक्षण इकाई को भेजने की कार्रवाई चल रही थी. इस संबंध में गलगलिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष वेद प्रकाश निषाद ने बताया कि आरोपित मो मोहसिन उम्र 45 वर्ष पोस्ट व थाना किशनगंज क्षेत्र का निवासी है. समाचार प्रेषण तक गलगलिया थाना कांड संख्या 71/ 24 भारतीय न्याय संहिता के तहत सुसंगत धारानकेो एवं पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को जेल भेजने की तैयारी की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version