पौआखाली. भारत- नेपाल सीमा स्थित 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की बी समवाय कद्दूभिट्टा में सहायक कमांडेंट जगदीश राम भट्ट तथा समवाय के समस्त जवानों ने शुक्रवार को “एक पेड़ मां के नाम ” अभियान के तहत पौधारोपण किया. इस दौरान सहायक कमांडेट जगदीश राम भट्ट ने सभी जवानों को “एक पेड़ मां के नाम ” कार्यक्रम पर संदेश देते हुए पौधरोपण पर्यावरण के लिए बहुत ही आवश्यक और उपयोगी बताया है. उनके अनुसार पेड़ पौधों से जीवन दायिनी ऑक्सीजन के अलावे हमें छांव, फल, औषधियां एवं ईमारती लकड़ी आदि बहुत कुछ लाभ प्राप्त होते है. जीवन के हर पल मे पेड़ पौधौ का अनमोल महत्व है. पेड़ पौधे हमारे पर्यावरण को स्वच्छ, हरा भरा और उनमें संतुलन बनाए रखते है. यदि धरा पर जीवन की रक्षा करना है तो मिलकर पेड़ों की रक्षा का दायित्व भी हमें ही करना पड़ेगा. उन्होंने इस मौके पर सभी जवानों को सदैव ही पौधरोपण के लिए प्रेरित किया. सहायक कमांडेंट ने जवानां के साथ मिलकर कद्दूभिट्ठा तथा उसके आसपास के क्षेत्र में बड़े ही उत्साहपूर्वक पौधारोपण कार्य संपन्न किया. पौधारोपण के दौरान 30 अमरूद, 40 जामुन, 30 नीम, 65 मोहगनी 35 अर्जुन के कुल 200 पौधे लगाये गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है