मियावाकी विधि से एसएसबी जवानों ने लगाये पौधे

मियावाकी तकनीक के आधार पर एसएसबी के 19वीं वाहनी की भूमि (बेलवा) में वृहद् स्तर पर पौधरोपण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:58 PM

ठाकुरगंज. मियावाकी तकनीक के आधार पर एसएसबी के 19वीं वाहनी की भूमि (बेलवा) में वृहद् स्तर पर पौधरोपण किया गया. इस दौरान एसएसबी डीआइजी सुधीर कुमार, कमान्डेंट स्वर्ण जीत शर्मा मौजूद थे. पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय ग्रामीण नूर मोहम्मद ने की. इस दौरान स्थानीय बच्चों ने भी पौधे लगाये. डीआइजी एसएसबी ने बताया कि मियावाकी तकनीक का प्रतिपादन जापानी वनस्पतिशास्त्री अकीरा मियावाकी ने किया था. इस तकनीक के तहत किसी खाली स्थान में पौधरोपण कर शहरी वनीकरण के लिए इस अनूठी विधि का प्रयोग हाल ही में भारत ने भी अपनाया है. इस विधि के अंतर्गत पौधों को एक दूसरे से कम अंतराल में लगाया जाता है. पौधे सूर्य का प्रकाश प्राप्त कर ऊपर की ओर बढ़ते हैं और सघनता के कारण नीचे उगने वाले खर पतवार को प्रकाश न मिलने के कारण पौधों का विकास जल्दी होता है. |कार्यक्रम में उप महानिरीक्षक शिव दयाल, उप महानिरीक्षक अशोक कुमार ठाकुर, उप महानिरीक्षक एकेसी सिंह, आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version