दिघलबैंक. नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए भारत- नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी की (जी) कंपनी दिघलबैंक के पदाधिकारियों व जवानों ने मध्य विद्यालय बैरबन्ना के छात्रों के साथ जागरूकता रैली निकाली. इस रैली में स्थानीय ग्रामीणों भी शामिल हुए. रैली का नेतृत्व कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर एल अहंजाओ सिंह ने किया. रैली विद्यालय से निकलकर बैरबन्ना गांव होते हुये वापस स्कूल आ गयी. इस दौरान एसएसबी के जवानों ने मद्यपान, धूम्रपान एवं अन्य मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक किया.साथ ही लोगों को इनके सेवन से दूर रहने की अपील की. रैली में शामिल जवान व बच्चे अपने साथ जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखी तख्ती हाथ में लिए चल रहे थे. रैली का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि रैली का उद्देश्य लोगों को नशा मुक्ति हेतु जागरुक करना है, ताकि नशामुक्त व स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके. यह जागरूक कार्यक्रम अलग अलग सीमा चौकियों पर चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि विद्यालय के करीब 100 मीटर के आसपास कोई भी गुटखा, पान, सिगरेट, खैनी इत्यादि की दुकान नहीं खोली जानाी चाहिए. समाज का भी दायित्व है की ऐसे दुकानों के खोले जाने का विरोध किया जाए. इस अवसर पर एसएसबी जवान सहित विद्यालय के बच्चों सहित स्थानीय लोगों को शपथ भी दिलाई गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है