सीमावर्ती क्षेत्र के युवा-युवतियों के लिए एसएसबी ने ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ
सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को हुनरमंद व आत्मनिर्भर बनाने को लेकर भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी तरह-तरह के प्रशिक्षण व कार्यक्रम कर युवा और युवतियों को प्रेरित करते ही रहते हैं.
दिघलबैंक.सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को हुनरमंद व आत्मनिर्भर बनाने को लेकर भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी तरह-तरह के प्रशिक्षण व कार्यक्रम कर युवा और युवतियों को प्रेरित करते ही रहते हैं.इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक में सीमावर्ती क्षेत्र के युवा और युवतियों के लिए 15 दिवसीय मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. शुक्रवार को दिघलबैंक एसएसबी कैंप में एसएसबी 12वीं वाहिनी के कमांडेंट बर्जित सिंह, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह, स्थानीय थानाध्यक्ष सुमेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कमांडेंट श्री सिंह ने कहा कि मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के तहत मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस प्रशिक्षण में अगले 15 दिनों तक 30 युवा और युवतियों को मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्थानीय सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं और युवतियों को ड्राइविंग कौशल में प्रशिक्षित करना है. यह प्रशिक्षण न केवल युवा व युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी,बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी महत्वपूर्ण सहयोग करेगा.इस कार्यक्रम के सहयोगी संस्था देशबंधु इंस्टीट्यूट आफ वोकेशनल ट्रेनिंग सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल भी शामिल हैं.एसएसबी के इस कार्यक्रम से स्थानीय लोगों में उत्साह है और उम्मीद की जा रही है कि इस क्षेत्र में मोटर ड्राइविंग कौशल में सुधार और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है