एसएसबी अधिकारियों व जवानों ने लगाये 12 हजार पौधे लगाये

एसएसबी 19 वीं वाहिनी की भूमि (बेलवा) में वृहद् स्तर पर पौधरोपण कार्यकम का आयोजन शनिवार को किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 8:14 PM

ठाकुरगंज . एसएसबी 19 वीं वाहिनी की भूमि (बेलवा) में वृहद् स्तर पर पौधरोपण कार्यकम का आयोजन शनिवार को किया गया. इस कार्यक्रम में महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी सुधीर कुमार, उपमहानिरीक्षक ए के सी सिंह, अशोक कुमार ठाकुर, शिव दयाल, उपमहानिरीक्षक, बलवन सिंह के अलावे रोटरी क्लब, सिलीगुड़ी के सदस्य भी शामिल हुए. कार्यक्रम में वाहिनी की चयनित भूमि (बेलवा) में पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल और रोटरी क्लब के सदस्य, प्राथिमिक विद्यालय, बरवान्ना के 100 बच्चों एवं 50 स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम के दौरान महानिरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि वृक्ष हमारे पर्यावरण के अभिन्न अंग हैं. सभी को पेडों की महत्ता के बारे में जानकारी दी और कहा कि सभी लोग इस अभियान में शामिल होकर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए प्रेरित किया गया. पौधरोपण कार्यक्रम में लगभग 12000 विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version