13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी ने निशुल्क चिकित्सा शिविर किया आयोजित, 60 लोगों की हुई जांच, दी दवा

एसएसबी की 19 वी वाहनी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

ठाकुरगंज. एसएसबी की 19 वी वाहनी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन 19वीं वाहिनी की “डी” समवाय नवडूबा की वाह्य सीमा चौकी यादवतोला के कार्य क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल यादवटोला में किया गया. जिसमें स्थानीय नागरिकों एवं स्कूली बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. इस अवसर पर 19वीं वाहिनी के अनुभवी चिकित्सक डॉ मगराज चौधरी, सहायक कमांडेंट(चिकित्सा) एवं उनकी टीम ने 60 मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श, जांच और निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई. विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे सामान्य सर्दी-जुकाम, त्वचा रोग, मधुमेह, रक्तचाप आदि के मरीजों की जांच कर दवाइयां भी दी गई. इस प्रकार के शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं, खासकर उन क्षेत्रों में जहां स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सीमित होती है. एसएसबी हमेशा देश की सुरक्षा के साथ-साथ सामुदायिक कल्याण के लिए भी प्रतिबद्ध है. शिविर के दौरान ग्रामीणों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया. यह शिविर एसएसबी की जनसेवा और सीमावर्ती नागरिकों के प्रति उसके दायित्व का एक और उदाहरण है. इस अवसर पर स्थानीय अधिकारियों और ग्रामवासियों ने एसएसबी की इस पहल की सराहना की और भविष्य में ऐसे शिविरों के आयोजन की अपील की. कार्यक्रम के दौरान, निरीक्षक पंकज कुमार,सहायक निरीक्षक दिनेश सिंह, सामान्य आरक्षी रोहित पाठानिया सहित बल के अन्य जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें