एसएसबी ने आयोजित किया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
एसएसबी 12 वीं वाहिनी की मोहामारी कंपनी के सौजन्य से सीमावर्ती क्षेत्र के कजला बीओपी में एक दिवसीय निःशुल्क मेडिकल कैंप आयोजित किया गया.
दिघलबैंक. सीमावर्ती क्षेत्र में बदलते मौसम से बढ़ रहे बीमारियों को देखते हुए एसएसबी 12 वीं वाहिनी की मोहामारी कंपनी के सौजन्य से सीमावर्ती क्षेत्र के कजला बीओपी में एक दिवसीय निःशुल्क मेडिकल कैंप आयोजित किया गया.इस मेडिकल शिविर में सैकड़ों लोगों अपनी निशुल्क स्वास्थ्य जांच करायी और दवा प्राप्त की. मेडिकल कमांडेंट अनिल कुमार ने बताया कि आम लोगों के जरूरत के मुताबिक एसएसबी इस प्रकार के शिविर का आयोजन पूर्व से करते आ रहा हैं और आगे भी करते रहेंगें. मेडिकल कमांडेंट ने बताया कि बदल रहे मौसम के कारण ज्यादातर लोगों में सर्दी,बुखार,खांसी,खून की कमी एवं गैस जैसी बीमारियां पाई गई.जिनके बीच दवा का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में एएसआई सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है