निःशुल्क चिकित्सा शिविर का एसएसबी ने किया आयोजन
सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर ओपीडी का आयोजन किया गया.
पौआखाली. स्वर्णजीत शर्मा, कमांडेंट,19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के दिशा निर्देशन में गुरुवार को सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर ओपीडी का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन 19 वीं वाहिनी की ””””ए समवाय धनतोला की वाह्य सीमा चौकी बिहारीटोला के कार्यक्षेत्र में पड़ने वाले गांव तेलीभिट्ठा में किया गया, जिसमें काफी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया. वहीं इस चिकित्सा शिविर में 19 वीं वाहिनी के अनुभवी चिकित्सक डॉ मगराज चौधरी, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) एवं उनकी टीम ने 180 मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श, जांच और निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराया है. शिविर में सामान्य सर्दी-जुकाम, त्वचा रोग, मधुमेह, रक्तचाप आदि मरीजों की जांच कर उनके बीच दवा उपलब्ध कराई गई है. चिकित्सा लाभ प्राप्त करने वाले नागरिकों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि इस प्रकार के शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुनिश्चित करता है खासकर उन क्षेत्रों में जहां स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सीमित होती है. एसएसबी हमेशा देश की सुरक्षा के साथ ही सामुदायिक कल्याण के प्रति भी प्रतिबद्ध है यह इनके प्रयासों से हरदम जगजाहिर है. भविष्य में भी इस तरह के शिविर का आयोजन होता रहे, ग्रामीणों ने इसकी पहल एसएसबी से की है. कार्यक्रम के दौरान सहायक उप निरीक्षक गिरधारी राम, सामान्य आरक्षी प्रिंस राणा, सामान्य आरक्षी मो सूफियान सहित बल के अन्य जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है