एसएसबी ने दो अलग-अलग जगहों से नेपाली शराब किया जब्त, तस्कर बाइक छोड़ फरार

एसएसबी 12वीं वाहिनी की जी कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक एवं बीओपी डुब्बाटोला में दो अलग-अलग कार्रवाइयों में भारी मात्रा में नेपाल निर्मित शराब सहित एक बाइक को जप्त किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 8:18 PM

दिघलबैंक.भारत- नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की जी कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक एवं बीओपी डुब्बाटोला में दो अलग-अलग कार्रवाइयों में भारी मात्रा में नेपाल निर्मित शराब सहित एक बाइक को जप्त किया गया. जी कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर एल अहंजोओ सिंह ने बताया कि बालुवाडी बॉर्डर पिलर संख्या 133/15 रात्रि करीब 9 बजे शराब तस्कर द्वारा नेपाल से भारी मात्रा में शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था. सामने एसएसबी जवानों को देखकर शराब की बोरी को फेंक कर नेपाल की ओर भागने में कामयाब रहे. इस कार्रवाई में नेपाल निर्मित फाइटर नामक 25 बोतल शराब व लीची नामक 90 बोतल शराब को जप्त किया गया. इस कार्रवाई का नेतृत्व एएसआई मनोरंजन दत्ता ने किया. वही बीओपी डुब्बाटोला के बॉर्डर पिलर संख्या 136 से दो किलोमीटर अंदर बदल चौक के समीप गुप्त सूचना के आधार पर एक बाइक को रुकने के लिए कहा सामने एसएसबी जवानों को देखकर बाइक चालक बाइक छोड़कर भाग निकले जांचों उपरांत उसे बाइक में रखे बोरे से नेपाल निर्मित फाइटर नामक 30 बोतल शराब और लीची 179 बोतल शराब के साथ हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल को जप्त किया गया.इस जप्ती का नेतृत्व एएसआई जमिनी कांत राय ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version