एसएसबी जवानों ने ग्रामीणों को किया जागरूक
12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की (जी) कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक के द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया.
दिघलबैंक(किशनगंज). 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की (जी) कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक के द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया. भारत सरकार का कार्यक्रम मेरी लाइफ 2024 के तहत साइकिल रैली कंपनी मुख्यालय से स्कूली बच्चों के साथ शुरू हुई. रैली दिघलबैंक, खाडीटोला, पीपल होते हुये कैम्प में आकर समाप्त की गई. इस साइकिल रैली के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को बचाने हेतु 12वीं वाहिनी के कार्यक्षेत्र के ग्रामीणों के बीच जागरूकता लाना था. आज की साइकिल रैली में शामिल कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर एल अहंजाओ सिंह ने बताया कि मोटरव्हीकल के बढ़ते प्रयोग के कारण वातावरण काफी प्रदूषित होता जा रहा है. वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो रही है जिसके कारण गर्मी का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. उन्होंने साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया कि सप्ताह में एक दिन सभी लोग साइकिल का प्रयोग करें. मोटरसाइकिल कार आदि न चलावे.जिससे पर्यावरण को दूषित होने से रोका जा सके.इस साईकिल रैली में वाहिनी के बलकर्मी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है