शतरंज के राज्य-चैंपियन धान्वी को मिल रही बधाइयां
बिहार राज्य अंडर-11 बालिका शतरंज प्रतियोगिता के अपने जिले के राज्य-चैंपियन खिलाड़ी धान्वी कर्मकार को लगातार बधाइयां मिल रही हैं.
किशनगंज.बिहार राज्य अंडर-11 बालिका शतरंज प्रतियोगिता के अपने जिले के राज्य-चैंपियन खिलाड़ी धान्वी कर्मकार को लगातार बधाइयां मिल रही हैं. इसकी जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव, संघ के लर्निंग पार्टनर व कोच कमल कर्मकार ने दी. उन्होंने बताया कि विगत 26 अगस्त को पटना के गोला रोड में अवस्थित होटल डायमंड इन में इस प्रतियोगिता संपन्न हुई. इसमें अपने राज्य के पटना, छपरा, दरभंगा, वैशाली, मुंगेर, पूर्णियां, गया सहित अन्य जिलों से जिला-स्तर पर चयनित कुल 33 उत्कृष्ट बालिका शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया. इनके बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए अपने जिले की खिलाड़ी, चेस क्रॉप्स की प्रशिक्षु तथा स्थानीय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 4 की छात्रा धान्वी ने 5 में से 4.5 अंक अर्जित कर अविजीत रहकर राज्य-चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया. इसक्रम में इन्होंने पटना की वंशिका माहेश्वरी,अनाया,आर्शी आतिश एवं दरभंगा की मनीषा यादव को पराजित किया. जबकि अंडर -6 आयु वर्ग की राष्ट्रीय-चैंपियन खिलाड़ी अंकिता राज को बराबरी पर रोका.अब ये तेलंगाना में अक्टूबर माह में राष्ट्रीय-स्तर पर आयोजित होने वाली शतरंज प्रतियोगिता में अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी. वहीं इसके बालक वर्ग में अपने जिले के खिलाड़ी, संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास के पुत्र तथा बाल मंदिर के ही वर्ग 5 के छात्र सुरोनोय दास को कुल 84 खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए 8 वें स्थान पर संतोष करना पड़ा. धान्वी की इस उपलब्धि पर विद्यालय के अध्यक्ष एम एल जैन, निर्देशक त्रिलोक चंद्र जैन, कोषाध्यक्ष डॉक्टर राजकरण दफ्तरी, उपनिदेशक अजय बैद (सीए), प्राचार्या श्रीमती अंकिता जैन, उपाचार्य अर्जुन शर्मा, अनुभागीय समन्वयक श्रीमती मिठू साह, खिलाड़ी के नाना-नानी रवि मंत्री व वंदना मंत्री, संघ के संयुक्त सचिव रोहन कुमार एवं अन्य ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है