Loading election data...

बिहार राज्य एससी-एसटी कर्मचारी संघ का राज्यस्तरीय सम्मेलन

शहर के सम्राट अशोक भवन में बिहार राज्य अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ बिहार का राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:16 PM

किशनगंज. शहर के सम्राट अशोक भवन में बिहार राज्य अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ बिहार का राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. रविवार को सम्मेलन की शुरुआत संघ के अध्यक्ष सह बिहार सरकार के खनन व भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव सह खनन आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, महासचिव देवेंद्र रजक, उपाध्यक्ष तारणी दास, ई विनोद चौधरी, संघ के प्रभारी पदाधिकारी किशनगंज मनोज कुमार रजक, किशनगंज जिलाध्यक्ष डा देवेन्द्र कुमार सहित अन्य ने दीप जलाकर किया. कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष डा. देवेन्द्र कुमार ने स्वागत भाषण कर किया जिसमें उन्होंने संघ के क्रियाकलाप पर चर्चा की. इस मौके पर राज्य अध्यक्ष नर्मदेश्वर लाल ने संगठन की एकजुटता पर बल देते कहा कि एकजुट होकर ही हम किसी भी लड़ाई को जीत सकते हैं. संघ की शक्ति से बढ़कर कोई शक्ति नहीं है. राज्य महासचिव देवेन्द्र रजक ने कहा कि यह कार्यकारिणी की आम सभा व राज्य सम्मेलन भी है. राज्य अध्यक्ष का कहना है कि हमलोग अच्छे जगहों पर तो चले जाते हैं, लेकिन रिमोट एरिया में नहीं पहुंच पाते हैं. जहां संघ के बारे में लोग जानते भी नहीं है कि इसकी महता क्या है. इससे पहले जमुई में भी सम्मेलन करा चुके हैं. सम्मेलन का उद्देश्य यह है कि इसमें कर्मचारियों को यह बताना है कि उनके हित की क्या बात हो रही है, संघ उनके लिए क्या कर रहा है. उनकी जो भी समस्याएं हैं हमलोग सुनते हैं. इन्होंने कहा कि हमारा संघ कर्मचारियों की हर समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर रहता है लेकिन कर्मचारियेां को अपनी समस्या संघ को बतानी होगी. आरक्षण कोटा में कटौती की बात के सवाल पर जवाब देते कहा कि हमलोग का एसएसी एसटी का जो प्रतिनिधि है वही एक्टिव नहीं है. वो अपना हित के लिए सामान्य हित की बातों को गौण कर देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version