राज्यस्तरीय जुनियर बालिका कबड्डी टीम रवाना

बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वाधान में आयोजित सीतामढ़ी के जानकी स्टेडियम में आयोजित होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में किशनगंज की कबड्डी टीम गुरुवार को रवाना सीतामढ़ी रवाना होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 8:17 PM

किशनगंज.बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वाधान में आयोजित सीतामढ़ी के जानकी स्टेडियम में आयोजित होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में किशनगंज की कबड्डी टीम गुरुवार को रवाना सीतामढ़ी रवाना होगी. प्रतियोगिता 14 से16 दिसंबर तकआयोजित होगी. इसकी जानकारी कबड्डी के प्रशिक्षक मोहम्मद तलअत शहजाद ने दो दो टीम में टीम में शिल्पी कुमारी, रितिका कुमारी, चंचल साह, मुस्कान साह, लेखी कुमारी, पुरखा कुमारी, रहनुमा प्रवीण, रिमी. कुमारी, सुनिता कुमारी, प्रीती कुमारी, पिंकी कुमारी, साही कुमारी चौहान शामिल है. टीम प्रशिक्षक मोहम्मद तलअत शहजाद व टीम मैनेजर ज्योति कुमारी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version