12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे स्टेशन मास्टरों ने विभिन्न मांगों को ले पेंडिंग डिमांड बैच लगाकर की डयूटी

ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में दिल्ली में एक दिवसीय अनशन और भूख हड़ताल का समर्थन किशनगंज में किया गया है.

किशनगंज.ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में दिल्ली में एकदिवसीय अनशन और भूख हड़ताल का समर्थन किशनगंज में किया गया है. ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के किशनगंज शाखा के सचिव सुनील मोहन झा ने कहा कि किशनगंज सहित देशभर के स्टेशन मास्टरों ने 16 अक्टूबर को पेंडिंग डिमांड बैच लगाकर ड्यूटी की. किशनगंज में भी स्टेशन मास्टरों ने भूख हड़ताल के समर्थन में पेंडिंग डिमांड बैच लगाकर ड्यूटी की. इनकी मुख्य मांगे हैं सभी स्टेशन मास्टरों को नाइट ड्यूटी भत्ता मिले, स्टेशन मास्टरों को तनाव भत्ता और सुरक्षा भत्ता मिले, सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाए, एमएसीपी को 1 जनवरी 2016 से लागू किया जाए. सभी स्टेशन मास्टरों के ऑफिस में एसी लगवाया जाए. एसोसिएशन के सदस्य अपनी मांगों को लेकर वरीय अधिकारियों से मिले लेकिन वहां भी रेलवे के बड़े अधिकारियों के द्वारा आश्वासन के सिवाय कुछ भी नहीं मिला. विरोध जताने वालों में स्टेशन मास्टर सह शाखा सचिव सुनील मोहन झा, किशनगंज के स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार ठाकुर, स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार, धर्मवीर कुमार, अमरेंद्र कुमार एवं स्टेशन मास्टर बलराम प्रसाद सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें