सौतेले भाई ने भाई की गला रेतकर हत्या का किया प्रयास ,जांच में जुटी पुलिस
मुकदमा वापस नहीं लेने से नाराज एक सौतेले भाई द्वारा अपने भाई की हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. घायल भाई का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
किशनगंज. मुकदमा वापस नहीं लेने से नाराज एक सौतेले भाई द्वारा अपने भाई की हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. घायल भाई का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामला पोठिया थाना क्षेत्र के दामलबाड़ी गांव का है. शुक्रवार के अहले सुबह घर में सो रहे भाई पर सौतेले भाई ने तेज धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की लेकिन घायल की नींद खुल जाने से शोर मचाने लगा. इसके बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया. वहीं घायल व्यक्ति को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल किशनगंज में भर्ती करवाया जहां उसका घायल का इलाज चल रहा है. घायल मजेबुल रहमान बताया ने बताया कि अपने घर में सो रहे थे अचानक अहले सुबह सौतेला भाई चार लोगों के साथ मेरे घर में घुस गया और मेरा गला रेत कर हत्या करने की कोशिश करने लगा. परिजनों के जगने से चारों आरोपी मौके से फरार हो गए है. घायल मोज़ीबुर रहमान ने बताया मेरा कुल चार भाई एवं छः बहन है. मेरी सौतेली माँ भी है.आज से एक माह पूर्व मेरा छोटा सौतेला भाई मो मोजीब मेरे आधार कार्ड का फर्जीवाडा कर जाली आधार कार्ड मेरे नाम से बना कर मेरे हिस्से की जमीन को खरीददार कमाल पिता-सिद्दीक ग्राम पानीसाल को बिक्री कर दिया है. मुझे जब इसकी जानकारी हुई तो केवाला का नकल निकलवा कर न्यायालय मुख्य न्यायिक दण्डाधि कारी, किशनगंज के न्यायालय में जाल साजी वो धोखाधड़ी करने का मोकदमा संख्या-सी 744/2024 दाखिल किया है. बिक्री करने वाला मो मोजीब एवं खरीददार तथा पहचान करने वाला आदिल पिता-बहरद्दीन अन्य के विरूद्ध परिवाद पत्र दायर किया जो ब्यान हेतु लंबित है. वहीं उक्त वाद दायर होने के पश्चात् मेरा सौतेला भाई मोजीब एवं सभी नामित आरोपितों के द्वारा मुकदमा वापस लेने की धमकी देने लगा और कहता था कि मुकदमा नहीं उठाने पर जान से मार देंगे. वहीं गुरुवार की रात अपने पश्चिम भीठा के घर के बरामदे पर सोया था और मेरी पत्नी दिन को ही मेरी विवाहित लड़की के घर फरिंगगोला, किशनगंज चली गई थी. वहीं अहले सुबह मेरा सौतेला भाई मोजीब, नजरूल, अनजारूल व नजीर मेरे घर में घुस गये और जानलेवा हमला कर दिया. मामले को लेकर घायल के द्वारा पहाड़कट्टा थाना में आवेदन दिया गया है फिलहाल घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और वो खतरे से बाहर है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले के तहकीकात में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है