12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत आरडीडीई के आवास से चोरी हुई लाइसेंसी रिवाल्वर को पुलिस ने किया बरामद

सदर थाना पुलिस ने शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त रिजनल डिप्टी डायरेक्टर चंद्रशेखर शर्मा के आवास से चुराई गयी लाइसेंसी रिवाल्वर को बरामद कर लिया है.

किशनगंज.सदर थाना पुलिस ने शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त रिजनल डिप्टी डायरेक्टर चंद्रशेखर शर्मा के आवास से चुराई गयी लाइसेंसी रिवाल्वर को पुलिस ने बरामद कर लिया है. शहर के रूईधासा में पुलिस ने घटना के 17 घंटे के अंदर यह बरामदगी की है. घटना की सुचना मिलते ही गृहस्वामी रिटायर्ड आरडीडीई चंद्रशेखर शर्मा शुक्रवार की सुबह किशनगंज स्थित अपने आवास पहुंचे. घर मे सेवानिवृत्त आरडीडीई की बहन पेशे से शिक्षिका जूही कुमारी रहती है. शिक्षिका जूही कुमारी के पुत्र राज कृष्णा मध्यप्रदेश कैडर में ट्रेनी आईपीएस अधिकारी हैं. इधर लाइसेंसी रिवाल्वर को एफएसएल टीम, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड की मदद से बरामद किया गया है. घटना के बाद पहले डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया. डॉग स्क्वायड की टीम के द्वारा घटना स्थल का जायजा लिया गया. टीम के द्वारा घटना स्थल व आसपास के क्षेत्र का मुआयना किया गया. इसके बाद फ़ॉरेंसिक टीम व पटना से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया. फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के द्वारा बारीकी से घटना स्थल को देखा गया जिसमें बदमाशों के चलने के निशान आदि को देखा गया. फोरेंसिक टीम के द्वारा भी घटना स्थल से साक्ष्य को इकठ्ठा किया गया. एसडीपीओ गौतम कुमार व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार भी लगातार घटना की छानबीन में जुट हुए थे. मालूम हो कि गुरुवार को शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त रिजनल डिप्टी डायरेक्टर चंद्रशेखर शर्मा के रूईधासा स्थित आवास में जेवरात, नगदी व लाइसेंसी रिवाल्वर की चोरी की घटना घटी थी. क्या कहा एसपी एसपी सागर कुमार ने बताया कि चोरी हुई लाइसेंसी रिवाल्वर को बरामद कर लिया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें