किशनगंज. किशनगंज में आज होनी वाली कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा की तैयारी को को लेकर मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक की. पदयात्रा का आयोजन एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार करेंगे. इस यात्रा में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु छिव और प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब भी शामिल होंगे. बैठक के बाद युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आजाद शहीद ने बताया कि यात्रा सुबह सात बजे मारवाड़ी कॉलेज से शुरू होगी और पश्चिमपाली, चूड़ीपट्टी, रमजानपुल और फलचौक होते हुए कांग्रेस कार्यालय तक जाएगी. इसके बाद यात्रा कांग्रेस कार्यालय से गांधी चौक, हॉस्पिटल रोड और बस स्टैंड होते हुए अशोक सम्राट भवन पहुंचेगी. यात्रा का अंतिम पड़ाव रामपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर होगा, जहां पहुंचने से पहले यह कालू चौक और रेलवे फाटक से गुजरेगी. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य बिहार में पलायन और बेरोजगारी के मुद्दों को उठाना है. ऑल इंडिया पोलिंग बूथ के जिला अध्यक्ष एमडी शाहबुल अख़्तर ने कहा कि बिहार के युवा पढ़ाई करने के बाद भी नौकरी के लिए बाहर जाते हैं, क्योंकि यहां काम करने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है. उन्होंने किशनगंज के युवाओं से अपील की है कि वे कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों. इस दौरान, उन्होंने केंद्र सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंक देगी. कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने कहा कि यह यात्रा नीतीश कुमार की डबल इंजिन वाली सरकार और भाजपा के खिलाफ है, जो दोनों ही राज्यों में अच्छी सरकार नहीं दे पा रही है. इस यात्रा का उद्देश्य स्थानीय मुद्दों को उजागर करना और युवा वर्ग को जागरूक करना है ताकि वे अपने अधिकारों के लिए आवाज उठा सके. बैठक में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार साहा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

