पौआखाली . रविवार को भारत-नेपाल सीमावर्ती पुलिस थाना जियापोखर में दुर्गापूजा उत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष विकास कुमार ने लोगों से अपील की है कि जिस तरह हम लोगों ने हाल ही में ईद, बकरीद, मोहर्रम आदि पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न किया है, उसी तरह से दुर्गापूजा उत्सव को भी शांति, सद्भाव व आपसी भाईचारे के साथ मनाना है. थानाध्यक्ष ने कहा कि यहां की मिट्टी की खूबसूरती है कि यहां दोनों ही समुदाय हिंदू और मुस्लिम एक दूसरे के पर्व त्योहारों में शामिल होकर ना सिर्फ मिलकर आनंद उठाते हैं बल्कि एक दूसरे के धर्म का आपस में सम्मान भी करते हैं. वाकई में यहां की गंगा-जमुनी तहजीब पूरे देश के लिए मिसाल है. सामाजिक सद्भाव जरूरी है इसलिए त्योहार में उत्साह उमंग और खुशियों को आपस में मिलकर बांटना है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा पंडालों में विधि व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रहेगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने तथा शांति व्यवस्था भंग करने वालों तथा पूजा पंडालों या फिर विसर्जन जुलूस के दौरान लाउड स्पीकर के जरिए अश्लील गाना बजाने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. अंत में उन्होंने पूजा समितियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से परस्पर सहयोग की उम्मीद जताते हुए बैठक की कार्यवाही संपन्न की. वहीं बैठक में मौजूद पंचायत के मुखिया सह जन सुराज पार्टी युवा के जिलाध्यक्ष इकरामुल हक ने पुलिस प्रशासन को आश्वत किया है कि ना कभी भूत में और ना ही भविष्य में यहां के शांति सौहार्द के वातावरण पर कोई आंच आने दिया जाएगा. यहां शांति अमन उत्साह उमंग के साथ पर्व त्योहार हमलोग आपस में मिलकर मनाते रहे हैं और मनाते रहेंगे. बैठक में पूर्व मुखिया साबिर आलम, ज्योतिष कर्मकार, अशफाक आलम, अख्तर आलम, गोपाल सिंह, सोनू सिंह, सरपंच तैयब आलम, पूर्व सरपंच मेराज आलम, जयदेव सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है