ठाकुरगंज. लोजपा नेता किशन बाबू पासवान ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सोमवार को ठाकुरगंज नगर पंचायत कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान बड़ी संख्या मे आम लोग मौजूद थे. कार्यपालक पदाधिकारी की अनुपस्थिति में उन्होंने कार्यालय कर्मी को आवेदन सोंपते हुए बताया कि नगर के विकास कार्यो मे बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है. शिकायतों के बावजूद जेई शहंशाहआलम और एई के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. नगर की किसी भी योजना में प्राक्कलन बोर्ड नहीं दिखता. उन्होंने बताया कि विभागीय आदेश है की 15 लाख तक का कार्य विभागीय हो सकता है लेकिन इस आदेश की अपने अनुसार व्याख्या कर टुकडों- टुकड़े में करोड़े का काम नगर पंचायत में किया गया. उन्होंने बस पडाव के पास अवस्थित आश्रय स्थल के हमेशा बंद रहने की शिकायत भी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है