मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
किशनगंज. लोकसभा चुनाव 2024 में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान को लेकर सुरक्षा के बूथों पर तगड़े इंतजाम किये गये थे. जिले के संवेदनशील बूथों व चिह्नित बूथों के पास अर्द्धसैनिक बलों के जवान, डीएपी, पुलिस पदाधिकारी व होमगार्ड जवान विशेष रूप से मौजूद थे. 22 कंपनी से ज्यादा केंद्रीय पुलिस बल के जवान को ड्यूटी पर लगाया गया था. बूथों में स्थिति पूरी तरह से सामान्य थी. किसी भी बूथ पर किसी प्रकार की घटना की सूचना नहीं है. बूथों में मजिस्ट्रेट के साथ जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. बूथ के मुख्य द्वार पर ही अर्द्धसैनिक बल के जवान बूथ के अंदर प्रवेश करने वाले को रोककर संबंधित मतदाता के वोटर कार्ड की जांच करते थे. इसके बाद ही किसी भी मतदाता को अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था. डीएम डॉक्टर तुषार सिंगला व एसपी सागर कुमार चुनाव शुरू होने के कुछ घंटे बाद ही अलग-अलग बूथों का जायजा लेते रहे. वहीं एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारी लगातार बूथों का जायजा ले रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है