परीक्षा पर चर्चा क्विज में बेथेल मिशन स्कूल के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

परीक्षा पर चर्चा क्विज में बेथेल मिशन स्कूल के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 11:36 PM

किशनगंज.पराक्रम दिवस के अवसर पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीएसएफ किशनगंज में आयोजित परीक्षा पर चर्चा 2025 कार्यक्रम के तहत आयोजित क्विज प्रतियोगिता में बेथेल मिशन स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. यह कार्यक्रम पराक्रम दिवस के अवसर पर पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय बीएसएफ किशनगंज में आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के 100 छात्रों ने भाग लिया. बेथेल मिशन स्कूल किशनगंज के कक्षा 9 की छात्रा आदिशा अनवर पिता अनवर आलम साकिन पीपला चौक, गाछपाड़ा और कक्षा 9 के भास्कर आनंद पिता मुक्ति नारायण घोष, उत्तरपाली, किशनगंज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया. शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरु किया गया यह कार्यक्रम छात्रों को परीक्षाओं को सकारात्मकता के साथ लेने और शिक्षा को उत्सव की तरह मनाने के लिए प्रेरित करता है. बेथेल मिशन स्कूल अपने छात्रों की इस सफलता पर गर्व महसूस करता है और शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. आदिशा अनवर और भास्कर आनंद को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई दी. बेथेल मिशन स्कूल की प्राचार्या ए कविता जूलियाना एवं शिक्षकगण ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं. उन्होंने बताया कि यहां से शिक्षा प्राप्त कर स्कूल के बच्चे देश दुनिया में नाम रौशन कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version