किशनगंज. जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस क्रॉप्स के सहयोग से बुधवार को किशनगंज शहर के बुद्ध नगर स्थित जीबीएम स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शतरंज खेलने से विद्यार्थियों का मानसिक विकास होता है. जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने बताया कि प्रतिभागियों को कुल 18 विभागों में बांटा गया. अपने-अपने विभागों में एहसान रजा, अर्बिता सिंह, अयांश कुमार, दिव्यांशी कुमारी,आरब दिनकर, खुशी कुमारी, अंकेश कुमार, सीरत फातिमा, सुमित कुमार, विद्या कुमारी, आदर्श कुमार, श्वेता सिंह, मयंक कुमार दास, नव्या कुमारी, ऋत्विक कुमार भगत, काजल कुमारी, आदर्श झा एवं भूमि कुमारी अव्वल सिद्ध हुए. व्यवस्था संभालने में संघ के संयुक्त सचिव रोहन कुमार, विद्यालय प्रबंधक अतुल रौशन, खेल समन्वयक प्रतिभा सिन्हा, सहायक शिक्षकगण यथा विकास नाथ झा, अमित दत्ता, रिया कुमारी, ईशा गुरुदत्त, आभा झा, श्वेता कुमारी, मोहम्मद खुर्शीद आलम, मोनिका रोहिल्ला, सीमा परवीन, शाइनी परवीन, एंजेलिना लेपचा, किरण कुमारी एवं समन परवीन का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है