स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेंगे चयनित अरहान व छात्रा नंदनी

पोठिया प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर के छात्र अरहान आलम एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोउसा की छात्रा नंदनी कुमारी का प्रेरणा महोत्सव के तहत दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने हेतु चयन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 9:31 PM

पोठिया.जिले के दो मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन प्रेरणा महोत्सव में हुआ है.पोठिया प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर के छात्र अरहान आलम एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोउसा की छात्रा नंदनी कुमारी का प्रेरणा महोत्सव के तहत दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने हेतु चयन किया गया है. चयनित छात्र अरहान आलम बारहवीं में पढ़ाई करते है. मई 2024 में आयोजित प्रेरणा कार्यक्रम में भी दोनों छात्र-छात्रा गुजरात राज्य के मेहसाणा जिला अंतर्गत वाडनगर में हुए प्रेरणा कार्यक्रम में भाग लेने हेतु गए थे. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के द्वारा स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने प्रेरणा कार्यक्रम लॉन्च किया है. जिसमें प्रतिभाशाली छात्रों को कई अवसर मिलते है.दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस 2024 में भाग लेने हेतु 13 अगस्त को दोनों विद्यार्थी किशनगंज से रवाना होंगे. महोत्सव के बाद आगामी 17 अगस्त को दोनों छात्र-छात्रा की दिल्ली से वापसी होगी.विद्यालय के प्रधानाध्यापक महबूब आलम,रायपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धीरज कुमार दास, पूर्व मुखिया सब्बीर आलम ने बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version