किशनगंज जिले में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में मिली बड़ी सफलता, स्वास्थ्य मंत्री ने जिला परिजयाेजना समन्वयक को किया सम्मानित

किशनगंज जिले ने हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री के तहत पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस सफलता के लिए एबीडीएम जिला परियोजना समन्वयक सिकंदर को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 8:04 PM

हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री में पूरे बिहार में पहला स्थान

जिला परियोजना समन्वयक सिकंदर हुए सम्मानित किशनगंज.पटना स्थित होटल ताज में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन बिहार कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया, जिसमें किशनगंज जिले ने हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री के तहत पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस सफलता के लिए एबीडीएम जिला परियोजना समन्वयक सिकंदर को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा सम्मानित किया गया.

किशनगंज की इस उपलब्धि के पीछे टीमवर्क का योगदान

इस सफलता के पीछे किशनगंज के सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार, जिलाधिकारी विशाल राज, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर इन चार्ज, ब्लॉक हेल्थ मैनेजर और स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इनके सहयोग से जिले में डॉक्टरों और नर्सों ने रजिस्ट्री को सफलतापूर्वक पंजीकृत किया गया, जिससे किशनगंज पूरे बिहार में शीर्ष स्थान पर पहुंचा.

डिजिटल हेल्थकेयर की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने कहा, “यह सम्मान पूरे किशनगंज जिले की स्वास्थ्य टीम के कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है. एबीडीएम के तहत हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री को सफलतापूर्वक लागू करना एक बड़ी उपलब्धि है, जिससे जिले के सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का डिजिटल रिकॉर्ड सुरक्षित और सुलभ रहेगा. यह डिजिटल हेल्थकेयर की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

हमारा प्रयास रहेगा कि जिले में डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत किया जाए- डीएम

जिलाधिकारी विशाल राज ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, “डिजिटल हेल्थ सेवाओं की ओर यह एक ऐतिहासिक कदम है. जिले की यह उपलब्धि पूरे बिहार के लिए प्रेरणादायक है. डिजिटल हेल्थ मिशन को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और सभी हितधारकों के सहयोग की आवश्यकता है. हमारा प्रयास रहेगा कि जिले में डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत किया जाए, ताकि नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें.

एबीडीएम के तहत डिजिटल हेल्थ सेवाओं का विस्तार

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत डिजिटल हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को सशक्त बनाया जा रहा है, जिससे सरकारी एवं निजी अस्पतालों, क्लीनिक, जांच केंद्रों और मेडिकल स्टोर्स को डिजिटल रूप से जोड़ा जा सके और हेल्थ डेटा को सुरक्षित एवं सुचारू रूप से साझा किया जा सके.

सम्मेलन में एबीडीएमकी प्रमुख पहल पर चर्चा

इस कॉन्क्लेव में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार मेडिकल काउंसिल, चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अन्य स्वास्थ्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इसमें हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री , हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड जैसी पहल पर विस्तृत चर्चा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version