शतरंज प्रतियोगिता में सफल बच्चों को किया पुरस्कृत

इनसाइट पब्लिक स्कूल, बाजपेई कॉलोनी, रुईधासा में सोमवार को वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 11:04 PM

किशनगंज. जिला शतरंज संघ और इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी के तत्वावधान में इनसाइट पब्लिक स्कूल, बाजपेई कॉलोनी, रुईधासा में सोमवार को वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी बुद्धिमत्ता और रणनीति का शानदार प्रदर्शन किया. अपने-अपने वर्ग में हार्दिक कुमार, आस्था राय और श्रेय कुमार सिंह ने बाजी मारी और विजेता का खिताब हासिल किया.

प्रतियोगिता के नतीजे

वर्ग 1 से 3:

हार्दिक कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि अदनान रजा और अफ्फान रजा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

वर्ग 4 से 5:

आस्था राय ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की. मोहम्मद सुफियान आलम और दानियल कुमार गणेश ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.

वर्ग 6 से 8:

श्रेय कुमार सिंह ने चैंपियन का खिताब जीता, जबकि आराध्या शर्मा और नायाब अंजुम ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया.

प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष स्कूल के निदेशक फैजल अहमद और प्राचार्य फ़ैज़ अहमद के विशेष आग्रह पर किया जाता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के संयुक्त सचिव निरोज खान और रोहन कुमार का विशेष योगदान रहा. साथ ही स्कूल के शिक्षकवृंद, जिनमें अमीषा झा, सुरभि राय, कहकशां, ईति दास, और किरण कुमार शामिल थे, ने भी उत्कृष्ट भूमिका निभाई.चेस क्रॉप्स के प्रमुख श्री कमल कर्मकार और संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए शतरंज के महत्व और छात्रों के मानसिक विकास में इसकी भूमिका पर जोर दिया. इस आयोजन ने छात्रों में खेल भावना और रणनीतिक सोच को प्रोत्साहित किया. जिला शतरंज संघ और चेस क्रॉप्स अकादमी ने घोषणा की कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को और व्यापक रूप से आयोजित किया जाएगा ताकि जिले के युवा शतरंज प्रतिभाओं को बेहतर मंच मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version