13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी पुरस्कृत

शहर के शहीद अशफाकुल्ला ख़ां स्टेडियम में जिला ऐथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में 11वें एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

किशनगंज. शहर के शहीद अशफाकुल्ला ख़ां स्टेडियम में जिला ऐथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में 11वें एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के बालक, बालिका एवं महिला, पुरुषों ने भाग लिया. जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव मो तलअत शहजाद ने बताया कि प्रतियोगिता में 60 मीटर, 80 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, ऊंची कूद, लंबी कूद, चक्का फेंक, गोला फेंक, भला फेंक, तार गोला फेंक की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई. प्रतियोगिता को विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया गया. इस प्रतियोगिता में फजल खान अनवारूल हक, मो जौहर, मुहम्मद नदीम, राम बालक, मुहम्मद जफर , मुहम्मद आरिफ, मुहम्मद सिफा हफीज, मुहम्मद उस्मान मौजूद थे. विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतियोगिता में लगभग 25 तकनीकी पधाधिकारी मौजूद रहे. यह प्रतियोगिता दार्जिलिंग बोर्डिंग स्कूल की ओर से आयोजित की गयी. इस दौरान अध्यक्ष मुहम्मद अली शेर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें