किशनगंज. शहर के दिनाजपुर रोड स्थित तेरापंथ भवन परिसर किशनगंज माहेश्वरी सभा में महेश नवमी के उपलक्ष्य में आयोजित सुंदरकांड के पाठ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. किशनगंज माहेश्वरी सभा अध्यक्ष संतोष सोमानी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष पूर्व में शनिवार को भगवान शिव का अभिषेक किया गया एवं पूजा के बाद प्रभातफेरी निकाली गयी. माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष आंचल ज्ञंवर एवं स्नेहा रवि चिंतलागिया की कोशिश से सांस्कृतिक कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाया. सुबोध माहेश्वरी प्रवक्ता ने बताया कि समाज के सभी मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. साथ ही आयोजन में अपनी सहभागिता वाले सभी बच्चों एवं महिलाओं को पुरस्कृत किया गया. ज्ञात हो कि पूर्व में आठ व नौ जून को बिहार- झारखंड माहेश्वरी सभा की बैठक मुजफ्फरपुर में आयोजित की गयी थी जिसमें किशनगंज माहेश्वरी महिला मंडल के कार्यों की सराहाना की गयी एवं विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. माहेश्वरी युवा मंडल के द्वारा आयोजित सुन्दरकाण्ड सीमांचल भजन सम्राट सुधीर जी (कानकी) के द्वारा प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर ऋषि समाज के अध्यक्ष बजरंग पारीक, पंडित उत्तम उपाध्याय, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष विजय करण दफ्तरी, कमल दफ्तरी, पुखराज बागरेचा की उपस्थिति में उपस्थित समाज के वरिष्ठ संरक्षक रघुनंदन मंत्री, शंकर लाल माहेश्वरी, मुरारी नंदन मंत्री,करणीमल बिहानी, निरंजन भुतडा , सचिव माहेश्वरी सभा प्रदीप भुतड़ा, अध्यक्ष, युवा मंडल शरद माहेश्वरी, मनोज बिहानी,शुभम बिहानी आदि संपूर्ण समाज के सभी सदस्यों का आयोजन में योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है