दिन में खिली धूप तो ठंड से मिली राहत
कड़ाके की सर्दी से बेहाल ठाकुरगंज के लोगों के लिए नए साल का तीसरा दिन राहत भरा रहा.शुक्रवार को सुबह से निकली चटख धूप के गुनगुनेपन ने लोगों को काफी राहत दी.
ठाकुरगंज.कड़ाके की सर्दी से बेहाल ठाकुरगंज के लोगों के लिए नए साल का तीसरा दिन राहत भरा रहा.शुक्रवार को सुबह से निकली चटख धूप के गुनगुनेपन ने लोगों को काफी राहत दी. दोपहर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री के आस-पास पहुंच गया. धूप सेंकने के बाद देर शाम चली हवाओं ने मौसम को फिर से सर्द कर दिया. हालांकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा. शुक्रवार की सुबह करीब नो बजे धूप निकली . इससे लोगों ने काफी राहत महसूस की. कोहरे की ओट से झांकने और लौटने का क्रम भी भगवान भास्कर का बना रहा. दिन ढलने के बाद फिर हवा का झोंका चला और उसके बाद कंपकंपी भी बढ़ गई. सर्द हवा के साथ गलन से शाम के बाद जहां हर कोई कांप रहा था, वहीं इस बात की उम्मीद भी बढ़ गई कि अब मौसम सामान्य हो जाएगा.
गृहणियों ने धूप में डाले कपड़े
पिछले कई दिनों से लगातार सूरज के दर्शन न होने के कारण साफ किए गए कपड़ों के न सूखने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. फिलहाल गुरुवार को मौसम का रुख काफी राहत भरा रहा. लोगों ने कपड़े साफ किए और धूप में सुखाए. दोपहर में मौसम साफ हुआ धूप निकली तो ऐसे में लोग अपना काम काज निपटाकर धूप में बैठने के लिए छतों पर पहुंच गए. ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने धूप निकलने से राहत की सांस ली. खेतों पर भी लोग काम करने पहुंच गए. वहीं शाम को फिर गलन का अहसास होने लगा.
स्कूली बच्चों को भी मिली राहत
गुरुवार को सुबह निकली गुनगुनी धूप ने स्कूली बच्चो को राहत दी. पिछले कई दिनों से पड़ रही ठंड ने स्कूली बच्चो को परेशान कर दिया था लेकिन गुरुवार को वेराहत महसूस करते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है