आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में खाद्यान्न वितरण में तेजी लाने का दिया गया निर्देश

जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई. जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी विशाल राज ने की. डीएम ने समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में 69.27 प्रतिशत लाभुकों का केवाईसी का कार्य किया जा चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 9:33 PM

प्रतिनिधि, किशनगंज जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई. जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी विशाल राज ने की. डीएम ने समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में 69.27 प्रतिशत लाभुकों का केवाईसी का कार्य किया जा चुका है. छुटे हुए लामुकों का केवाईसी कार्य अविलंब कराने को ले सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. वर्तमान वितरण चक्र माह फरवरी, 2025 में अब तक 2.47 प्रतिशत लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण करा दिया गया है. सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि खाद्यान्न वितरण में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे ताकि खाद्यान्न वितरण में किशनगंज जिला आगे रहे. डीएम ने बताया कि जिले में नये राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाईन के माध्यम से कुल 65226 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें से कुल-56278 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है एवं राशन कार्ड में संशोधन के लिए ऑनलाईन के माध्यम से कुल-101252 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें से कुल 96121 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है. सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शेष बचे आवेदन-पत्रों का निष्पादन अविलंब कराना सुनिश्चित करें.सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान का विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये “परख एप ” के माध्यम से निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसडीओ, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राखा निगम किशनगंज, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक राखा निगम किशनगंज शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version