पैक्स अध्यक्षों की जीत से समर्थकों में उत्साह
पोठिया प्रखंड के 17 पैक्सों में पहले चरण के तहत हुए मतदान की मतगणना पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार बुधवार को हुई.
पोठिया. पोठिया प्रखंड के 17 पैक्सों में पहले चरण के तहत हुए मतदान की मतगणना पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार बुधवार को हुई. मतगणना को लेकर सभी पैक्सों के अलग- अलग 17 काउंटर बनाए गए थे. मतगणना बुधवार सुबह 10 बजे प्रारंभ हुई. प्रखंड के डुबानोची पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद पर मो अफसर, मिर्जापुर पैक्स अध्यक्ष प्रहलाद सिंह,फाला पैक्स अध्यक्ष आनंद सिंह, सारोगोरा पैक्स अध्यक्ष मो समीम अख्तर, बुधरा पैक्स अध्यक्ष मो तौसीफ आलम , गोरुखाल पैक्स अध्यक्ष कृष्ना सिंह,पनासी पैक्स अध्यक्ष मो अबुल कलाम , जहांगीरपुर पैक्स अध्यक्ष मो मुदस्सिर, टीपीझाड़ी पैक्स अध्यक्ष मो महफूज, परलाबारी पैक्स अध्यक्ष इस्लामुद्दीन, रायपुर पैक्स अध्यक्ष मो जफीर, भोटाथाना पैक्स अध्यक्ष इसराइल व बूढ़नई पैक्स अध्यक्ष पद पर मो जुल्फेकार ने जीत हासिल की. इधर पैक्स अध्यक्षों के जीत के बाद समर्थकों में खाशा उत्साह देखा गया, समर्थकों ने अपने अपने विजेता उम्मीदवारों को फूल माला पहनाकर जीत की बधाई दी. युवा समर्थकों ने पटाखे फोर जीत का उत्साह मनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है