मतगणना स्थल के बाहर था समर्थकों का जमावड़ा
मतगणना स्थल के बाहर सुबह से सभी पार्टी के समर्थकों की भीड़ जमा थी. जो उत्सुकता के साथ परिणाम जानना चाह रही थी. लेकिन धीरे- धीरे मतगणना के राउंड की समाप्ति के बाद सिर्फ अंतिम में कांग्रेस समर्थकों का हुजूम नजर आया.
किशनगंज.मतगणना स्थल के बाहर सुबह से सभी पार्टी के समर्थकों की भीड़ जमा थी. जो उत्सुकता के साथ परिणाम जानना चाह रही थी. लेकिन धीरे- धीरे मतगणना के राउंड की समाप्ति के बाद सिर्फ अंतिम में कांग्रेस समर्थकों का हुजूम नजर आया. मतगणना को लेकर किशनगंज- ठाकुरगंज सड़क मार्ग के दोनों ओर लगायी गयी बैरिकेटिंग के बाहर ही प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ जुटी हुई थी. भीड़ को किसी भी हालत में बैरिकेटिंग के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा था. मतगणना केंद्र के अंदर से जैसे ही प्रत्यशियों के समर्थक वहां पहुंचते थे और अपने प्रत्याशी के बढ़त की जानकारी मिलने के साथ ही समर्थक झुमने लगते थे. जोश ऐसा की कई प्रत्याशियों के समर्थक तो मोबाइल की धुन पर ही नृत्य करने लगते थे. समर्थकों का उत्साह चरम पर था. वही मतगणना स्थल से 400 मीटर की दूरी पर मेले जैसा नजारा लग रहा था. सड़क के दोनों ओर चाय, चाट, पानी आदि की दुकानें लगी हुई थी. प्रत्याशियों के समर्थकों में हर कोई माला लेकर अपने प्रत्याशी की जीत का इंतजार कर रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है