जिला कला संस्कृति पदाधिकारी ने सूरजापुरी काव्य संग्रह का किया विमोचन

सुशीला हरि इंटर महाविद्यालय तुलसिया दिघलबैंक के प्रभारी प्राचार्य विवेकानन्द ठाकुर की सुरजापुरी कविता संग्रह " कुकडूमकू " का विमोचन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 8:34 PM

किशनगंज. खेल भवन में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी व खेल पदाधिकारी प्रहलाद कुमार के द्वारा सुशीला हरि इंटर महाविद्यालय तुलसिया दिघलबैंक के प्रभारी प्राचार्य विवेकानन्द ठाकुर की सुरजापुरी कविता संग्रह ” कुकडूमकू ” का विमोचन किया गया. इस अवसर पर सुरजापुरी फिल्म के निर्देशक डॉ पीपी सिन्हा, सुरजापुरी लेखिका मिली कुमारी, अधिवक्ता धीरज कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. श्री प्रहलाद ने बताया कि सुरजापुरी भाषा में लिखी यह पुस्तक सुरजापुरी भाषा के विकास की दिशा में उठाया एक और महत्वपूर्ण कदम है. इस पुस्तक की प्रस्तावना सुरजपुरी फिल्मों के निदेशक डॉ पीपी सिन्हा ने लिखी है. सुरजापुरी कवि व लेखक श्री ठाकुर ने बताया कि इस पुस्तक की सभी कविताएं सुरजापुरी लोक संस्कृति से जुडी हुई हैं तथा सुरजापुरी क्षेत्र के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थानों की भी सुरजापुरी कविताओं में झलक मिलती है. उन्होंने आशा जताई कि यह पुस्तक सुरजापुरी क्षेत्र में लोकप्रिय होगा तथा सुरजापुरी भाषा व संस्कृति की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. बताते चलें कि सूरजपुरी भाषा का यह प्रथम काव्य संग्रह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version