राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में सुरोनोय,आयुष व मून हुए शामिल
राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में सुरोनोय,आयुष व मून हुए शामिल
किशनगंज. भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड अवस्थित खेल भवन में बिहार इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता 2024 शुक्रवार से प्रारंभ है. राज्य स्तरीय व विद्यालय स्तर की शतरंज प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न हिस्सों से कुल 298 खिलाड़ीगण आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. इनमें जिले से तीन खिलाड़ी सुरोनोय दास, आयुष आनंद एवं कुमारी मून शामिल हैं. इन्हें सान्निध्य प्रदान करने के लिए सुरोनोय के पिता तथा संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास, आयुष के पिता मुकेश कुमार सहनी एवं मून के पिता राजाराम यादव भी इनके साथ है. जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव, चेस क्रॉप्स के प्रमुख तथा इन खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, रोहतास, बांका, मधुबनी, सहरसा समेत करीब 26 जिलों से खिलाड़ी भाग लिए हैं. वे अपनी-अपनी अपनी आयु वर्गों में यथा अंडर-7,9,11, 13,15 या 17 में अलग-अलग प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. प्रत्येक आयु वर्ग के शीर्ष विजेताओं को राष्ट्रीय-स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा. अपने जिले के खिलाड़ी सुरोनोय और आयुष अंडर-11 में, जबकि मून अंडर- 15 में अपने जिले का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.इस प्रतियोगिता में अपने खिलाड़ियों की सफलता के लिए शतरंज संघ परिवार से जुड़े पदाधिकारीगण यथा मनीष दफ्तरी, सुरोजित दास, पूर्ण कुमार सिंह, निशान सिंह, राकेश रंजन जायसवाल, आयशा खातून, पंकज भार्गव, अतुल रौशन, तहफीमूर रहमान, सुजय मिश्रा, अभिषेक मंडल, जय किशन प्रसाद, अभिषेक कुमार, बापी चंद्र बनिक, डॉक्टर (प्रोफेसर) लिपि मोदी, सुनीता अग्रवाल, रचना कुमारी, रूबी दत्ता एवं अन्य ने शुभकामनाएं प्रदान की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है