किशनगंज.जिला पदाधिकारी विशाल राज ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का गहन आकलन करने के उद्देश्य से सदर अस्पताल किशनगंज और सात प्रखंडों के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.
सदर अस्पताल का गहन निरीक्षण
सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डीएम विशाल राज ने अस्पताल के हर विभाग की बारीकी से जांच की. उन्होंने ओपीडी, आईपीडी, आपातकालीन कक्ष, दवा वितरण केंद्र और पैथोलॉजी लैब का दौरा किया. मरीजों के इलाज की प्रक्रिया, साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता और कर्मचारियों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया.
मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना गया. कई मरीजों ने इलाज की गुणवत्ता और दवा वितरण में सुधार की सराहना की, जबकि कुछ ने सुविधाओं को और बेहतर बनाने के सुझाव दिए.प्रखंड स्तर के स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण
जिले के सात प्रखंडों के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण भी किया गया. इन केंद्रों में चिकित्सकीय सेवाओं, दवा वितरण, पैथोलॉजी सेवाओं और कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की गई. जिन केंद्रों में सेवाओं की कमी पाई गई, वहां सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए.
डिजिटल फीडबैक और जनभागीदारी
निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन ने डिजिटल फीडबैक प्रणाली को सुदृढ़ करने पर जोर दिया. एक डिजिटल फॉर्म जारी किया गया, जिससे मरीज और उनके परिजन अपनी समस्याएं और सुझाव प्रशासन तक सीधे पहुंचा सकते हैं. यह प्रयास सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करेगा.अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता
डीएम ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सेवाओं को सुधारने के लिए एक ठोस योजना तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं की सहज और गुणवत्ता युक्त पहुंच सुनिश्चित करना है. सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल और सात प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों का यह औचक निरीक्षण जिला प्रशासन की सक्रियता को दर्शाता है.डीएम के नेतृत्व में किए गए इन प्रयासों से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि आम जनता के बीच प्रशासन के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा. जिले में यह पहल स्वास्थ्य सुविधाओं को नए मानकों तक ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है