21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम आवास योजना ग्रामीण की प्रतीक्षा सूची में नाम दर्ज न करा पाने वाले लाभुकों का सर्वेक्षण जारी

बैठक की जानकारी देते हुए बीडीओ श्री अब्दाली ने बताया कि लगभग 9500 आवास विहीन लाभार्थियों का सर्वे कर पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है जिसमें लगभग 2700 अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति समुदाय के परिवार हैं

ठाकुरगंज प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत प्रतीक्षा सूची में नाम दर्ज न हो पाने वाले योग्य लाभुकों का सर्वेक्षण 03 मार्च 2025 से 18 मार्च 2025 तक चलेगा. यह जानकारी बीडीओ अहमर अब्दाली ने देते हुए बताया कि 10 जनवरी से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत छुटे हुए आवास विहीन परिवारों का सर्वे कार्य प्रखंड के सभी 21 पंचायतों में चल रहा है. विभागीय निदेशानुसार यह सर्वे 31 मार्च तक चलेगा. उन्होंने कहा की किसी भी आवासविहीन पात्र लाभार्थी को सर्वे में नहीं छोड़ना है. इस आलोक में ज़िला पदाधिकारी के आदेशानुसार प्रखंड कार्यालय में दिनांक 03 मार्च से 18 मार्च तक कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध् में सभी सर्वेयर, आवास पर्यवेक्षक और कार्यपालक सहायक(आवास) के साथ बीडीओ अहमर अब्दाली ने कार्यालय सभागार में बैठक की. बैठक की जानकारी देते हुए बीडीओ श्री अब्दाली ने बताया कि लगभग 9500 आवास विहीन लाभार्थियों का सर्वे कर पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है जिसमें लगभग 2700 अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति समुदाय के परिवार हैं. कैम्प का मुख्य उद्देश्य यह है कि सर्वेयर के द्वारा यदि किन्हीं आवास विहीन लाभार्थी का सर्वे नहीं किया जाता है तो वह इस कैम्प के माध्यम से सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज यथा जॉब कार्ड, आधार कार्ड आदि के साथ प्रखण्ड कार्यालय आकर कार्यपालक सहायक(आवास) अभिनंदन कुमार, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक रविकांत या बीडीओ को आवेदन दे सकते हैं. आवेदन मिलते ही त्वरित करवाई की जाएगी. यदि किन्हीं आवास विहीन लाभार्थी के पास जॉब कार्ड, आधार कार्ड भी नहीं बना है तो उसे भी बनवा जाएगा ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी सर्वे में नहीं छुटे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel