20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरगंज – चटेरहाट के बीच नयी रेल लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे हुआ शुरू

रेलवे मालीगांव ने इस मामले में किशनगंज एसपी को पत्र जारी कर ड्रोन सर्वे कराने में सहयोग करने को कहा है

-एनजीपी से दिल्ली को मिलेगा रेलमार्ग-चिकेन नेक की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार का बड़ा कदम

ठाकुरगंज

चिकेन नेक की सुरक्षा को देखते हुए भारतीय रेलवे कई योजनाओं पर एक साथ काम कर रह है. इसी कड़ी में घोषित ठाकुरगंज- चटेरहाट के बीच नई रेल लाइन निर्माण के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे शुरू हो चूका है. पुणे की कम्पनी इस काम को कर रही है. महाप्रबंधक निर्माण एनऍफ़ रेलवे मालीगांव ने इस मामले में किशनगंज एसपी को पत्र जारी कर ड्रोन सर्वे कराने में सहयोग करने को कहा है. छह फ़रवरी को किशनगंज पुलिस अधीक्षक को भेज गए पत्र में नई बीजी लाइन के लिए अंतिम सर्वेक्षण की जानकारी गई है. इस पत्र के अनुसार चिकेन नेक की सुरक्षा को देखते हुए ठाकुरगंज से चटेरहाट के 24.40 किलोमीटर के सर्वे के दौरान प्रशासनिक सहयोग मांगा है. बताते चले पुणे की संस्था मोनार्क सर्वेयर एंड इंजीनियरिंग कांसल्तेट्स लिमिटेड यह हवाई सर्वे कर रही है .

ठाकुरगंज -चटेरहाट के बीच फाइनल लोकेशन सर्वे हुआ शुरू

बताते चले रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत ठाकुरगंज -चटेरहाट (रंगापानी और धूमाडांगी) के बीच 24.40 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन के लिये फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी दी थी यह सर्वे अब शुरू हो गया है. बताते चले 15 जुलाई 24 को जारी निविदा के तहत अंतिम स्थल सर्वेक्षण में 24.40 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का निर्माण होगा. जिसमें भूमि की आवश्यकता के साथ-साथ सर्वेक्षण,मिट्टी की जांच,बोर हॉल ड्रिलिंग द्वारा पुलों के लिए भू-वैज्ञानिक जांच,प्रस्तावित पुलों के लिए जल मार्ग, स्टेशन यार्ड, ट्रैफिक सर्वेक्षण रिपोर्ट जैसे कई कार्य शामिल है.

एनजीपी से दिल्ली के लिए बनेगा नया रेलमार्ग

बताते चले इस रेल लाइन के बन जाने से एनजेपी से दिल्ली के लिए एक नया रेल मार्ग मिल जायेगा . जो अभी भाया कटिहार है. किसी आपदा के वक्त यदि एन जी पी कटिहार रेलखंड बाधित होता है तो एनजीपी चटेरहाट – ठाकुरगंज – अररिया होकर देश का संपर्क पूर्वोतर भारत से बना रहेगा. बताते चले वर्तमान में ठाकुरगंज से एनजीपी की दुरी भाया सिलीगुड़ी 63 किमी है जो नए रेल लाइन बनने से घटकर 45 किमी हो जाएगी. बताते चले चटेरहाट अलुआबाड़ी एनजीपी रेल खंड पर अवस्थित एक छोटा सा रेलवे स्टेशन है जहां से एनजीपी की दूरी 21 किमी है

सीमांचल में रेलवे कई योजनाओं पर कर रहा है काम

बताते चले चिकन नेक एरिया में सामरिक दृष्टिकोण को देखते हुए इस लाइन के बन जाने से सुरक्षा बल को भी काफी फायदा पहुंचने की उम्मीद है. बताते चले सीमांचल का यह इलाका चिकननेक के नाम से चर्चित है जो सुरक्षा की दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील है. केंद्र सरकार इस इलाके में मजबूत रेल नेटवर्क के लिए काफी प्रयासरत है. इसी कड़ी में ठाकुरगंज अररिया नई रेल लाइन के निर्माण के लिए केंद्र ने पर्याप्त राशि भी दी है.

नये रेल मार्ग बनने से ठाकुरगंज की बदलेगी तस्वीर

बताते चले नए रेल मार्ग निर्माण के बाद चिकेननेक की सुरक्षा को देखते हुए उठाये जा रहे कदम में ठाकुरगंज बड़ी महती भूमिका अदा करने जा रहा है. रेलवे द्वारा हाल ही में घोषित एक नए मार्ग के निर्माण के बाद ठाकुरगंज एक ऐसा स्टेशन बन जाएगा जहां से चार मार्गो की ट्रेनें खुलेंगीं. वर्तमान में ठाकुरगंज से दक्षिण के तरफ किशनगंज और उतर के तरफ सिलीगुड़ी की ट्रेन चलती है. वहीं नव निर्माणाधीन गलगलिया -अररिया रेल लाइन के पूरा हो जाने के बाद ठाकुरगंज से पश्चिम की तरफ यानी अररिया का रेल मार्ग खुल जाएगा. नयी घोषणा के बाद सरजमीन पर उतरने के बाद ठाकुरगंज अब बंगलादेश सीमा से जुड़ जाएगा और पूर्वी हिस्से की तरफ भी ठाकुरगंज से ट्रैन चलेगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें