ई-रिक्शा के सर्वे का कार्य पूर्ण
नगर परिषद के द्वारा शहर में ई-रिक्शा के प्रवेश के लिए ई-रिक्शा के सर्वे का कार्य मंगलवार को समाप्त हो गया. दरअसल सर्वे के माध्यम से ईरिक्शा का शहर में प्रवेश का रूट चार्ट का निर्धारण किया जा सकेगा.
किशनगंज .नगर परिषद के द्वारा शहर में ई-रिक्शा के प्रवेश के लिए ई-रिक्शा के सर्वे का कार्य मंगलवार को समाप्त हो गया. दरअसल सर्वे के माध्यम से ईरिक्शा का शहर में प्रवेश का रूट चार्ट का निर्धारण किया जा सकेगा और शहरी क्षेत्रों में जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी. नगर परिषद के तहसीलदार राजेश कुमार साह, आसिफ अंसारी, अविनाश कुमार वार्ड तहसीलदार के देखरेख में सभी तहसीलदारों के द्वारा नगर परिषद अंतर्गत बाहरी क्षेत्र जैसे – पांजीपाड़ा, धर्मपुर मजलिसपुर गोरा, रामपुर हटवार चाकुलिया, महीनगांव, दौला, मस्तानचौक, सिंघिया, गाछपाड़ा, सालकी, डोंगरमाडी से शहर में ई रिक्शा का प्रवेश होता है वैसे ई-रिक्शा का सर्वे टाउन हॉल में किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सर्वे के अंतिम दिन तक करीब एक हजार से ज्यादा ई रिक्शा का सर्वे किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है