पूर्णिया में मारे गये सुशील मोची की किशनगंज पुलिस को भी थी तलाश

पूर्णिया में मुठभेड़ में मारा गया बदमाश सुशील मोची किशनगंज में पचास हजार का इनामी बदमाश था. जिले के कई थानों में उस पर आपराधिक मामले दर्ज है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 8:23 PM

कई थानों में मामले दर्ज

50 हजार का इनाम था

किशनगंज.पूर्णिया में मुठभेड़ में मारा गया बदमाश सुशील मोची किशनगंज में पचास हजार का इनामी बदमाश था. जिले के कई थानों में उस पर आपराधिक मामले दर्ज है. बदमाश सुशील मोची की किशनगंज पुलिस को भी तलाश थी.

मिली जानकारी के अनुसार कोचाधामन थाना कांड संख्या 12/24 में आर्म्स एक्ट व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज है. साथ ही कोचाधामन थाने में आधा दर्जन अन्य मामले दर्ज है. बहादुरगंज थाना कांड संख्या 51/21 के तहत आपराधिक मामला दर्ज है. वहीं किशनगंज सदर थाने में एक, सुखानी थाने में एक मामले है.

वहीं मुठभेड़ में मारे गये बदमाश सुशील मोची की गिरफ्तारी के लिए एसपी सागर कुमार ने 50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा का प्रस्ताव पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी को भेजा था. उसके विरुद्ध आरोप पत्र भी समर्पित किया जा चुका था और गिरफ्तारी का आदेश भी निर्गत था. किशनगंज पुलिस के द्वारा कई बार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी भी की गई थी. लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा था. सुशील मोची काफी शातिर था और पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहता था. रात में वह कभी अपने घर में नहीं रहता था. एसपी सागर कुमार ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश सुशील मोची के विरुद्ध 50 हजार रुपए इनाम की घोषणा की गयी थी.

स्वर्ण व्यवसायी के घर डकैती में था शामिल

सदर थाना क्षेत्र के पिछला स्थित पतलवा में स्वर्ण व्यवसायी सत्यनारायण कर्मकार के घर डकैती कांड में पुलिस की जांच मे घटना को अंजाम देने वाला गिरोह सुशील मोची का था. पुलिस ने उसकी तलाश में कई बार छापेमारी की थी लेकिन वह हर बार चकमा देकर निकल जाता था.

बाबर का था राईट हैंड

कुछ दिनों पहले अमौर में पूर्णिया पुलिस और एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए दुर्दांत बदमाश बाबर का राईट हैंड था सुशील मोची. मारे गए बाबर के गिरोह का मुख्य सदस्य था और मुठभेड़ में बाबर की मौत के बाद वह डकैती, लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version