नपं कार्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का हुुआ शुभारंभ
नप बहादुरगंज के कार्यालय परिसर में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का विधिवत शुभारंभ हुआ.
बहादुरगंज. नप बहादुरगंज के कार्यालय परिसर में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का विधिवत शुभारंभ हुआ. जहाँ कार्यपालक पदाधिकारी एवम अन्य पार्षदों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि राजद विधायक अंजार नईमी एव मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. आगामी 02 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में लोगों से अपनी – अपनी सहभागिता देने की अपील की. इससे पहले विधायक नईमी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को स्वच्छता ही सेवा अभियान की महत्ता व इसके उद्देश्य से अवगत करवाया तथा कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं नप के कर्मचारियों को स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने में भागीदारी देने की शपथ भी दिलायी. इस दौरान नप के कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुलाजिम हुसैन अंसारी , स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी शिखा पात्रा , पार्षद बंटी सिन्हा, पार्षद संजय भारती, पार्षद असरारुल बागी, सितुल सिन्हा, अबू सालिम, शहजाद अनवर, बीरेन्द्र ठाकुर, राजू हरिजन, मो नईमउद्दीन, प्रधान लेखापाल फूल कुमार, कनीय अभियंता वसी रेजा, कनीय अभियंता मो शादान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है