किशनगंज.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चौथे चरण में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शनिवार को शहर के खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया.उनकी बातें सुनी. नेता प्रतिपक्ष बारी- बारी से कार्यकर्ताओं से मिले. जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत कर संगठन के विस्तार पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत कर संगठन के विस्तार पर चर्चा की गयी. कार्यकर्ता दर्शन सह कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का मुख्य मकसद पार्टी की विचारधारा को मजबूत करते हुए जन- जन तक पहुंचाना है. . इस दौरान राजसभा सांसद मनोज झा, प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, विधायक इजहार अश्फी, विधायक अंजार नईमी, विधायक सऊद असरार, राजद जिलाध्यक्ष कमरूल हुदा, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश इकबाल, युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष एम के रिजवी, युवा राजद जिलाध्यक्ष डॉ शम्स इम्तियाज, शाहिद रब्बानी, इंजीनियर फरहान, मुश्ताक आलम, कोचाधामन प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष मुश्ताक अहमद, मो रेहान, मजहरूल हसन, ईदु हुसैन, देवन यादव, उस्मान गनी सहित बड़ी संख्या में राजद नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.————————————– नेता प्रतिपक्षा से कांग्रेसी विधायक क्षेत्र की समस्या पर की चर्चा फोटो 3 नेता प्रतिपक्ष को शॉल ओढ़ाकर सम्मनित कांग्रेसी विधायक इजहारूल हुसैन व अन्य प्रतिनिधि, किशनगंज कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस दौरान विधायक इजहारुल हुसैन ने नेता प्रतिपक्ष का शॉल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया. उन्होने नेता प्रतिपक्ष से क्षेत्र की समस्याओं और एएमयू के मुद्दे पर बातचीत की. विधायक श्री हुसैन ने बताया कि सीमांचल में विकास, एएमयू सहित कई अहम मसलों पर बातचीत हुई. इस दौरान किशनगंज कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष इमाम अली चिन्टू, इंडिया गठबंधन के विधायकों, पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है