किसानों से किया संवाद, शिविर में पशुओं की हुई चिकित्सा
कलाम कृषि महाविद्यालय, पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा शुक्रवार को बालूबाड़ी रायपुर में किसान संवाद एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.
पोठिया (किशनगंज). कलाम कृषि महाविद्यालय, पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा शुक्रवार को बालूबाड़ी रायपुर में किसान संवाद एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 17 वैज्ञानिकों ने पशुपालकों को मार्गदर्शन किया. लगभग 25 पशुपालक परिवारों से उनके द्वार पर संपर्क कर पशुपालन से संबंधित वैज्ञानिक गतिविधियों एवं पशुपालन महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई. पशु चिकित्सा शिविर में 55 छोटे-बड़े जानवरों का इलाज किया गया एवं बीमारियों के निदान से संबंधित दवा, खनिज तत्वों, कृमिनाशक दवा का निःशुल्क वितरण किया गया. किसान संवाद के माध्यम से पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा भी उनके द्वार पर प्रदान की जा रही है.पशु चिकित्सा महाविद्यालय डीन डॉ. चंद्रहास ने बताया कि किसान संवाद के माध्यम से पशुपालकों की समस्याओं को उनके द्वार पर समझना एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना महाविद्यालय की प्राथमिकता हैI किसान संवाद कार्यक्रम में वार्ड मेंबर मसूद एवं अन्य पशुपालकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं द्वार पर आकर पशुपालन से संबंधित समस्याओं के निराकरण के प्रयास के लिए वैज्ञानिकों एवं महाविद्यालय का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है