किशनगंज. आगामी 19 नवंबर से द हेरिटेज स्कूल कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में अंडर-19 आयु वर्ग (महिला) की राष्ट्रीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता (एसजीएफआइ) का आयोजन होगा, जिसका समापन 21 नवंबर को होगा. विद्यालय-स्तर में देश की इस सर्वोच्च शतरंज प्रतियोगिता में अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए जिले की खिलाड़ी तराशा कुमारी शनिवार को कोलकाता के लिए रवाना हुई. इस आशय की जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता, आयोजन सचिव तथा संघ के लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार एवं खिलाड़ी के निजी कोच निरोज खान ने दी. उन्होंने बताया कि स्थानीय फुलवारी, खगड़ा निवासी अरविंद कुमार सिंह व श्रीमती चंदा कुमारी की पुत्री तथा स्थानीय बालिका उच्च विद्यालय के वर्ग 11 की छात्रा तराशा ने विगत 17 अक्टूबर को वैशाली जिले में संपन्न की गयी राज्य-स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-19 आयु वर्ग की महिला विभाग में चयनित होकर अपने जिले का गौरव बढ़ाया था. इस उपलब्धि के आधार पर इन्होंने राष्ट्रीय-स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने की पात्रता अर्जित की थी. खिलाड़ी को जीबीएम स्कूल के प्रशासक तथा संघ के नव मनोनीत उपाध्यक्ष अतुल रौशन एवं लिटिल क्लाउड स्कूल के निदेशक तथा संघ के नव मनोनीत उपाध्यक्ष सुजय कुमार मिश्रा ने गंतव्य की ओर रवाना किया. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन करने के लिए जिला शतरंज संघ परिवार के राजेश कुमार दास, सोमनाथ पांडे, कमोलिका चक्रवर्ती सारस्वत, डॉक्टर सौरभ कुमार सहित दर्जनों अन्य पदाधिकारियों ने तराशा को अपनी-अपनी शुभकामनाएं दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है