टीसीसी टीम फाइनल में पहुंची, मोनू खान बने मैन ऑफ़ द मैच

जहांगीर आलम मेमोरियल न्यू ईयर चैलेंजर ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को खेला गया. मैच टीसीसी सीनियर ठाकुरगंज व सालिम एकादश खरना ठाकुरगंज के बीच हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 8:53 PM

ठाकुरगंज.जहांगीर आलम मेमोरियल न्यू ईयर चैलेंजर ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को खेला गया. मैच टीसीसी सीनियर ठाकुरगंज व सालिम एकादश खरना ठाकुरगंज के बीच हुआ. टीसीसी नें टॉस जीतकर पहली पारी मे बीस ओवर मे सात विकेट खोकर 229 रन बनाये. इनके बल्लेबाज कुमार गौरव 59 रन बिट्टू साह 40 रन अमित मंडल 35 रन बनाये. सालीम एकादश के गेंदबाज टिंकू नें चार विकेट व फैजान और जिसान नें एक एक विकेट लिए. दूसरी पारी मे सालीम एकादश अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 ओवर मे 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इनके बल्लेबाज फैजान 45 रन अबरार ने 13 रन बनाए. टीसीसी के गेंदबाज मोनू खान 4 विकेट और बंटी नें तीन विकेट लिए. टीसीसी 136 रन से सेमीफाइनल जीतकर फाइनल मे पहुंची. मैन ऑफ़ द मैच मोनू खान बने जिन्होंने शानदार चार विकेट लिए. मैच में अंपायर शांतनु मंडल, नसीम अख्तर, थर्ड अंपायर प्रेम चौधरी, रेफरी रोहित जायसवाल, कमेंटेटर सुनील सहनी, सूरज गुप्ता, अनुभव गोस्वामी, स्कोरर विशाल चौधरी, आजम अली मौजूद थे. मैच में अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल, सचिव संजय सिन्हा, संयोजक अमित सिन्हा, अरविंद झा, शांतु मंडल, अनिल साह, अमरजीत चौधरी, प्रेम चौधरी, दुर्गा साह, इंद्रजीत चौधरी, बिट्टू साह, मो वसी, आकाश चौधरी, सूरज चौधरी, गोविन्द यादव, अमन चौधरी, विक्रम पासवान, ऋतिक बिकास दे, बिक्की कामती आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version