जिले के पोठिया व ठाकुरगंज प्रखंड में अनियमित विद्युत आपूर्ति से टी प्रोसेसिंग यूनिट्स प्रभावित

टी प्रोसेसिंग यूनिट्स के प्रतिनिधियों ने बैठक में विद्युत आपूर्ति की समस्या से हो रहे नुकसान से निजात पाने पर किया विचार.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 9:02 PM

टी प्रोसेसिंग यूनिट्स के प्रतिनिधियों ने बैठक में विद्युत आपूर्ति की समस्या से हो रहे नुकसान से निजात पाने पर किया विचार दफ्तरी टी एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजकरण दफ्तरी ने की बैठक की अध्यक्षता किशनगंज. विगत 12 दिनों से जारी बिजली की समस्या को लेकर जिले की टी प्रोसेसिंग यूनिट्स की बैठक बुधवार को होटल दफ्तरी पैलेस में प्रातः 11 बजे आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता दफ्तरी टी एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजकरण दफ्तरी ने की. दिनांक 17 जून से अब तक पोठिया टी प्रोसेसिंग यूनिट में पूरी तरह से बिद्युत आपूर्ति बाधित है और ठाकुरगंज में दिनांक 17 जून से 19 जून तथा 24 जून और 25 जून को बिजली पूरी तरह से गुल रहने के कारण चाय उद्योग को काफी ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. कई टी प्रोसेसिंग यूनिट्स बंद हैं, जिसके कारण जिले के चाय किसानों को भी औने- पौने कीमत पर चाय की पत्ती बेचनी पड़ रही है. निरंतर जेनरेटर पर फैक्ट्री चलाने के कारण 12% से 13% खर्च का इजाफा हुआ. चाय की कीमतों में अच्छी क्वालिटी नही बन पाने के कारण कीमतों में भी गिरावट हुई है. वोल्टेज में उतार-चढ़ाव के कारण मशीनें भी लगातार खराब हो रही है, वहीं 200-300 मीटर की दूरी पर स्थित पश्चिम बंगाल की फैक्ट्रियों में निर्विघ्न विद्युत आपूर्ति होने के कारण बिहार की टी प्रोसेसिंग यूनिट्स काफी पिछड़ रही हैं. इस बैठक में दफ्तरी टी के सुनील दफ्तरी, एपेक्स टी फैक्ट्री और संचेती टी के मनीष अग्रवाल, इमरान टी फैक्ट्री के मो इमरान, अभय टी के कुमार राहुल, आयशा टी के उपाध्याय, जय करणी टी के मनीष दफ्तरी, बजरंग बली टी सहित अन्य चाय कृषक मौजूद थे.—————————————– डीएम से मिले टी प्रोसेसिंग यूनिट्स के प्रतिनिधिमंडल फोटो 2 प्रतिनिधि मंडल से बात-चीत करते डीएम तुषार सिंगला प्रतिनिधि, किशनगंज बैठक के उपरांत जिले की टी प्रोसेसिंग यूनिट्स के प्रतिनिधि मंडल जिला पदाधिाकरी से मिलकर अनियमिति विद्युत आपूर्ति से टी प्रोसेसिंग यूनिट्स को हो रही समस्या से अवगत कराया. प्रतिनिधि मंडल की बातों को ध्यान से सुनने के बाद डीएम श्री सिंगला ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्युत अधीक्षण अभियंता व अन्य पदाधिकारियों को बुलाकर इस विषय पर चर्चा की. बैठक में उपस्थित अधीक्षण अभियंता ने इस समस्या का जल्द ही समाधान निकालने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version